Friday, September 19, 2014

facebook post - 19.9.14

My Painting :

Title : Nirvana by Buddha
Material : Oil pastels on canvas board
Year : 2012
technique : free hand
size : 21' x 15'
 


facebook post - 19.9.14

आजकल विजय बाबा धीरे धीरे क्षेत्रीय साहित्य अकादेमी की पत्रिकाओ में छपने लगे है . पहले कर्नाटक साहित्य अकादमी , अब हरियाणा साहित्य अकादमी .... सिलसिला यूँ ही जारी रहे तो वो दिन दूर नहीं कि मरने के पहले विजय बाबा को साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ अवार्ड मिल ही जाए ..... का कहते हो Mahfooz Ali और Shayak Alok ..भाया ::P    वैसे ये एक wishful thinking है विजय बाबा उर्फ़ मुंगेरीलाल के हसीन सपने   

Wednesday, September 17, 2014

facebook post - 18.9.14 कृष्णं वन्दे जगतगुरु !!!

पिछले ३० सालो से एक बन्दे को समझने की कोशिश कर रहा हूँ .पर लगता है कि इस जन्म में उसे समझ नहीं पाऊंगा ! वो है कृष्ण !!!

कभी वो गोकुल का नटखट बालक है तो कभी वो महाभारत का निर्मम war moderator !
कभी वो राधा का निश्चल प्रेमी है तो कभी वो एक चालबाज राजनीतिक !
कभी वो मित्रो का मित्र है तो कभी वो दुश्मनों का दुश्मन !
कभी वो मानव है तो कभी भगवान !

वो अपने आप में एक रहस्यदर्शी है . उसे समझना असंभव है !!!

पर हाँ ,जब मैं उसका भक्त बनकर उसकी शरण में जाता हूँ तो सारे द्वार खुल जाते है और फिर कुछ भी समझने को बाकी नहीं रहता ! वो मेरे और मैं उनका !!!

कृष्णं वन्दे जगतगुरु !!!

कृष्ण का ये स्केच विजय बाबा ने बनाया है : एक भक्त की अपने प्रभु को भेंट !!





facebook post - 15.9.14

My Dear Friends , 

Let me tell you that , it is only your silence which will bring you closer to GOD !
Learn the art of accepting more , learning more , listening more. 

In return : GOD will listen to your silence prayers ! 

Please follow the doctrine of silence. Nothing more is more audible than this !
GOD bless you !
Pranaam

Much Love, Light, Hugs, Prayers and Blessings !
Always yours
Vijay


facebook post - 15.9.14

दोस्तों , 
एक और खुशखबरी ! 

पिछले दिनों मुझे गायकी के लिए मोहम्मद रफ़ी नेशनल सिंगिंग अवार्ड [ Mohd. Rafi National Award for Excellence in Singing -2014 ] मिला है ! 

बहुत कम दोस्त जानते है की लिखने पढने से पहले मैं गाना ही गाता था .In fact मेरी पहली पहचान ही मेरी आवाज़ है . स्कूल और कॉलेज में गाते गाते ....अब हर जगह गाते ही रहता हूँ . बस गाने याद नहीं रहते अक्सर मैं अपने दोस्तों को [ Ashok Gupta , Sakhi Singh ,Mayur Sharma , Dev Bhardwaj , Vijay Tiwari , Bavaal Hindvee , और भी कई दोस्त है ] फ़ोन करके अपनी आवाज़ में गाने सुनाता हूँ . ये दोस्त मेरी आवाज़ को सहन करने के अलावा तारीफ भी करते है !

वैसे इस दुनिया में मेरी आवाज की सबसे पहली प्रशंशक मेरी मां ही थी .

मैं आप लोगो को अपनी आवाज़ में गाया एक गाना सुनाता हूँ . उसका लिंक नीचे दिया है. मैं गायकी में कुछ नया करना चाहता था . इस गाने में वो एक्सपेरिमेंट किया है . ओरिजनली ये गाना बहुत फ़ास्ट ट्रैक पर है . लेकिन मैंने इसके track tempo को slow down किया . गाने में vocal / voice modulations and variations लाया , रिदम को बदला . voice को cave इको इफ़ेक्ट दिया ...गाने में भरपूर मेलोडी और सकून है ! मैं इसी तरह से कुछ सिलेक्टेड गानों को अपने अंदाज़ में गाकर एक अल्बम बनाना चाहता था , पर उसके लिए अब पैसे नहीं है . खैर कोई नहीं जी ....... कभी न कभी वो भी सपना सच हो जायेंगा .

खैर जी .अब इसके पहले कि मैं और इमोशनल हो जाऊं , आप लोग तो बस बधाईयाँ खडकाना शुरू करो ....और जानदार विजय की शानदार आवाज की तारीफ भी करना , ठीक है दोस्तों

आपका अपना
विजय

https://www.youtube.com/watch?v=wy9MefMo4RQ

facebook post - 16.9.14

दोस्तों , कभी कभी कुछ बाते ऐसी हो जाती है कि लगता है ,सबसे बड़ा पुरस्कार मिल गया .

पिछले दिनों मैंने BSF के लिए "आत्महत्या " नाटक लिखा था . उसे पढने के बाद मुझे कई फ़ोन आये और कई कलाकारों ने उसे प्ले /मंचन करने के लिए मुझसे अनुमति मांगी . जो मैंने सहर्ष दे दी.

फिर एक दिन एक फ़ोन आया . भोपाल के चिंगारी ट्रस्ट से ! उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए एक नाटक लिखू ,जो कि भोपाल गैस ट्रेजिडी पर हो . फिर उन्होंने कहा कि उस पर उनके ट्रस्ट के विकलांग बच्चे जो कि भोपाल गैस काण्ड के पीडीत है ,काम करेंगे . सुनकर मन भीग गया . मैंने तुरत हां कह दी . अब मैं उस पर काम कर रहा हूँ . वो नाटक बन जाए तो भोपाल का ये ट्रस्ट उस पर अपने ट्रस्ट के विकलांग बच्चो से प्ले करायेंगे . और उसकी फिल्म भी बनेंगी ,जिसे वो अपने डोनर्स /दानकर्ताओ से शेयर करेंगे और उनके ट्रस्ट को सहायता मिलेंगी.

अगर मेरे लेखन से इन बच्चो का भला हो जाए , इससे बड़ा अवार्ड और क्या होंगा .

भगवान इनका भला करे और मुझे लिखने का हौसला दे !
आपका अपना
विजय

facebook post - 17.9.14

YES ! YES !! YES !!!


facebook post -17.9.14

My Dear Souls,
Namaste !
Today I would like you to pay attention towards the hunger and hungry people of this world. Before I pledge you to support the hunger, I would like to present some facts to you:
1. Everyday more than 20000 children dies because of hunger
2. More than 925 million people go undernourished on a daily basis
3. More than 13.1 percent of the world’s population is hungry
4. Each year, 17 million children are born underweight because their mothers are malnourished.
5. Nearly 98 percent of worldwide hunger exists in underdeveloped countries
6. Poverty is the main cause of hunger, and hunger is a cause of poverty
7. Women in hunger are so deficient of basic nutrients (like iron) that more than 315,000 women die during childbirth from hemorrhaging every year.
8. The world produces enough food to feed all 7 billion people who live in it, but those who go hungry either do not have land to grow food or money to purchase it.
9. It costs just US $0.25 per day to provide a child with all of the vitamins and nutrients he or she needs to grow up healthy.
10. Hunger can be eliminated in our lifetimes
While we all know these facts, we hardly do anything or contribute for the unprivileged and unfortunate brothers and sisters of ours!!!
Let’s give our life a meaning. Let’s give a cause to live for.
Please help others who are hungry. There is no better human drive than food donation. Please take a pledge to donate on regular basis and make it a habit to give food and money directly to the needy than through any agency. This humble act of yours will bring you more closer to GOD and gives you the pleasure of humanity which will last for a lifetime!
Run a food drive. GO
GOD bless you!
Much Love, Light, Hugs, Prayers, Blessings
Always yours
Vijay Sappatti



facebook post 17.9.14

अनुत्तरित प्रश्न - ३ 

दोस्तों , आधी दुनिया की चिंता ये है कि क्या खाए - क्योंकि उनके पास बहुत पैसा है और उनके पास खाने की choices भी बहुत है . और ठीक उसी समय या फिर at any point of given time , बाकी की बची हुई आधी दुनिया की भी यही चिंता है कि क्या खाए - क्योंकि उनके पास खाने के लिए कम से कम खाना भी नहीं है , पैसे नहीं है ,इसलिए खाने की कोई choices भी नहीं है .
ये आदिकाल से चला आ रहा एक यक्ष प्रश्न है. आईये संकल्प करे कि जो कुछ भी हमसे हो सके - हम इस दुनिया में भूख को मिटाने में अपना योगदान करे. 

दोस्तों कम से कम एक मुट्ठी खाना भी अगर किसी को खिला सको तो समझो जी लिया . अन्नदान करिए , इससे बेहतर ख़ुशी का रास्ता कोई और नहीं है !

आपका अपना 
विजय


facebook post - 17.9.14

अनुत्तरित प्रश्न - ३ 

दोस्तों , आधी दुनिया की चिंता ये है कि क्या खाए - क्योंकि उनके पास बहुत पैसा है और उनके पास खाने की choices भी बहुत है . और ठीक उसी समय या फिर at any point of given time , बाकी की बची हुई आधी दुनिया की भी यही चिंता है कि क्या खाए - क्योंकि उनके पास खाने के लिए कम से कम खाना भी नहीं है , पैसे नहीं है ,इसलिए खाने की कोई choices भी नहीं है .
ये आदिकाल से चला आ रहा एक यक्ष प्रश्न है. आईये संकल्प करे कि जो कुछ भी हमसे हो सके - हम इस दुनिया में भूख को मिटाने में अपना योगदान करे. 

दोस्तों कम से कम एक मुट्ठी खाना भी अगर किसी को खिला सको तो समझो जी लिया . अन्नदान करिए , इससे बेहतर ख़ुशी का रास्ता कोई और नहीं है !

आपका अपना 
विजय

Sunday, September 14, 2014

दोस्तों , 
एक खुशखबरी !

पिछले दिनों , मुझे महात्मा फुले टैलेंट रिसर्च अकादमी , नागपुर की ओर से "साहिर लुधियानवी नेशनल अवार्ड " से सम्मानित किया गया .

दो कारणों की वजह से मेरे लिए ये बहुत बड़ी उप्लब्दी है . एक तो ये मुझे मेरे जन्मस्थान नागपुर में दिया गया , जहाँ से मैंने पढना और फिर लिखना सीखा . और दूसरा ये मेरे मनपसंद शायर साहिर के नाम से है . साहिर मेरे मन में बहुत अहम् जगह रखते है . ज़िन्दगी के बहुत साल गुजर जाने के बाद ये जाना कि जितने भी मेरे मनपसंद गाने है सब के सब साहिर ने ही लिखे हुए है . और फिर उनका और अमृता का legendary रोमांस !

मैं इस जन्म में साहिर तो नहीं बन सकता. पर इस बात की बहुत ख़ुशी है कि मेरी नज्मो को भी लोग पसंद करते है , पढ़ते है . आज मुझे इन्टरनेट /ब्लॉग्गिंग की दुनिया में एक छोटा सा स्थान दिलाने में मेरी कविताओ और मेरी नज्मो और मेरे गीतों का बहुत हाथ है .

शुक्रिया आप सभी का भी , जो मुझे पढ़ते रहते है . मेरा उत्साह बढाते है .
अब इसके पहले कि मैं और इमोशनल हो जाऊं , आप लोग बधाईयाँ खडकाना शुरू करो ....
अरे चलो स्टार्ट करो दोस्तों ....बधाईयाँ खडकाओं !

आपका अपना
विजय बाबा



facebook post - 13.9.14

दोस्तों , मैं अभी गाँव से आया हूँ और सबसे पहले तो यही खबर ली कि ,मयूर Mayur Sharma का परिवार ठीक है . माँ और छोटी बहन आ चुकी है , बाकी दोनों बहने सुरक्षित है . ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया . 

दोस्तों , मयूर ने कुछ कश्मीरी दोस्तों के साथ वहां बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद करने का बीड़ा उठाया है और इस नेक काम में मैं तो उसके साथ हूँ ही . आप सभी का भी साथ चाहिए . 

आप सभी से ये गुहार है अपील है . रिक्वेस्ट है . की आईये अपने ही देशवाशियो के लिए सामने आये . कृपया आप अपना दान /अनुदान मयूर के भाई इंदरजीत के अकाउंट में डाल सकते है . मयूर और उनके दोस्त दवाईयां और खाने पीने का सामान लेकर वहां जा रहे है और आपके दिए हुए रुपयों से उनकी टीम के हौसले बुलंद होंगे . और इस पुन्य के काम में उन्हें और मदत मिलेंगी .

आईये नेकी के इस काम में आगे आये .
इंदरजीत के अकाउंट की डिटेल्स इस तरह से है :

Inderjeet sharma. Account no 20154548178
State Branch Of India
branch hindu college delhi university.
Branch code 10433
IFC code .SBIN0010433

धन्यवाद दोस्तों .
आपका अपना
विजय 

facebook post - 14.9.14

दोस्तों , मेरे लिए तो रोज ही हिंदी दिवस है . हिंदी बोलता हूँ , हिंदी सुनता हूँ , हिंदी लिखता हूँ , हिंदी पढता हूँ .. हिंदी ही के चलते , लेखन में थोडा सी जगह मिली है . मैं अहिन्दी भाषी हूँ और हिंदी में लिखता हूँ , यही मेरे लिए सबसे बड़े गर्व की बात है . और हां , एक बात और हिंदी में ही सपने देखता हूँ !

facebook post - 14.9.14

दोस्तों , हमारे देश की सेना को सलाम . देश की हर मुसीबत में यही सबसे पहले खड़ी होती है . इस बार जम्मू और कश्मीर में इन्होने जो काम किया है वो तारीफे काबिल है . सलाम मेरे देश की सेना ! we are proud of you !!!




Thursday, September 4, 2014

facebook post - 9 - 05.09.14

मेरे आत्मीय मित्रो 
नमस्कार 
आज शिक्षक दिवस है . हम सभी किसी न किसी गुरु को अपनाते है . उनकी शरण में जाते है. पर ये हमें कभी भी न भूलना चाहिए कि माता - पिता के बाद शिक्षक ही प्रथम गुरु है . आईये आज इस पावन दिन पर उन्हें ये बताये कि हमारी ज़िन्दगी में उनका कितना बड़ा योगदान है .
आप सभी को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये .
प्रणाम 
आपका अपना 
विजय


facebook post - 8 - 05.09.14

My dear souls , 
I wish you a very happy teachers Day . 
Without teachers we can not achieve what we have achieved today . 
So go and tell your teacher in a humble way that YOU owe them so much !
Pranaam 
Much Love, Light, Hugs, Prayers and Blessings !
always yours
vijay


facebook post - 7 - 05.09.14

om sainaathay namah:


facebook post - 6 - 05.09.14

Be kind whenever possible. 
It is always possible. 

~Tenzin Gyatso, 14th Dalai Lama 

facebook post - 5 - 4.9.14





विजय की आवाज़ में विजय की ही कविता . देखिये और सुनिए ! 

Wednesday, September 3, 2014

facebook post - 4 - 03.09.14

अनुत्तरित प्रश्न - २

छुआछूत / अश्पृश्यता /दलितों का अपमान और उनके खिलाफ अन्याय / racism  ये सब बाते दुनिया से कब खतम होंगी .

हम सब इतनी बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन इनका दुःख आज तक दूर नहीं हुआ है .

गांधी ने इन्हें हरिजन कहा था . आम्बेडकर ने इनके लिए एक आन्दोलन खड़ा किया लेकिन इनपर आज भी गाँवों में अत्याचार होते है . और ये सिर्फ भारत में हो ऐसा नहीं है सारी दुनिया में रंग और नस्ल के कारण लोग अलग अलग हो जाते है .

हम सब को सिर्फ ये सोचना है कि हम सब एक ही है , अलग अलग नहीं है .

सोचिये और अमल में लाईये
आपका
विजय


Tuesday, September 2, 2014

facebook post -3 - 03- 09 -14

“Firm faith in God can work miracles. Such a devotee is all-powerful. Certainly faith is life; lack of faith is death.” – Sri Ramakrishna Paramhamsa

“Ask, and it shall be given unto you; seek and ye shall find; knock, it shall be opened unto you.” – The Bible

“I reside in the hearts of those who intensely yearn for me.” – The Quran

facebook post 2- 03-09014

मुसाफिर है हम भी, मुसाफिर हो तुम भी, 
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।
- बशीर बद्र 

facebook post -1 - 03.09.14

||| बाबाजी के प्रवचन |||

दोस्ती ,इस दुनिया की और उस खुदा का सबसे शानदार तोहफा है . अच्छे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते है . दोस्ती दिल से निभाये .और अगर कभी कोई झगड़ा या तकरार हो भी जाए ,जो कि दोस्तों में होती ही रहती है . तो उसे प्यार से ही निपटा लीजिये . दोस्ती में लड़ा मत करिए.

लड़ना ही है तो शादी कर लो [ इस package में एक पर एक फ्री ऑफर चलता है [ मतलब शादी करोंगे तो लड़ने के लिए लाइफ पार्टनर और साथ में सास/ससुर . ] खुश रहो बच्चा !

- महान संत , परम ज्ञानी श्री श्री श्री १००००००००००८ स्वामी विजय बाबा !!!