Wednesday, September 9, 2015

Why I Want My Kids To Fail...................!!!




I don’t want my kids to win every basketball, football or soccer game.

I want them to occasionally play against kids who are much bigger than them in an unfair match-up.

I want the referee to get it wrong with them sometimes.

I don’t want them to get 100% for every spelling or maths test.

I don’t want them to master every piano piece on the first attempt.

I want them to know that it’s not the end of the world if they fall off the balance beam during competition.

I want them to occasionally scrape their knees and bruise their shins.

I want them to learn how to take risks and be slightly embarrassed when things don’t go to plan.

I want my kids to fail sometimes.

I want them to build their resilience.

I want them to learn how to persist during difficult times.

I want them to know that life is full of challenges and these challenges can be overcome.

Of course I want my kids to be happy.   In my completely unbiased opinion, they are the best kids in the world and I want nothing but the best for them.

But the best for our kids isn’t an armchair ride.  It’s equipping them with the strength required to make it in the big, wide world when they are older.

YES !!! I want my kids to grow in this way only so that they can be winners of tomorrow ! for a new world to face any challenge of life !

- Vijay

[ with post support from Darren ]

The Death

 
.....eventually one day we all are going to die . later or sooner. young or old. so what is your Plan B [ Plan A is decided by GOD ] Plan B is something you can think of giving your Life a meaningful exit from this planet ! सोचिये तो सही..... एक ऐसा अंत...... जो सिर्फ कुछ लोगो तक ही सिमट कर रह जाए या फिर एक ऐसी आज़ादी जो आपके रूह की खुशबु को दुनिया तक पहुंचा दे ! Exit gate  से बड़े आराम से निकलना है दोस्त.. न खुद को  तकलीफ दे और न ही दुसरो को........!!!
....सो its high-time that you give your life a meaning .. दुनिया की rat-race में कुछ नहीं रखा है यारो.... मस्त रहो... उस परमात्मा  का  शुक्रिया अदा  करो.. लोगो को जितनी खुशिया दे सकते  हो दो.... और फिर एक दिन इस दुनिया को अलविदा कह दो....!!!
.....death is certain and fixed , we can only try to give it colour of life before the final departure !

so ...the mantra is love ,live and give !!!

all yours !!
vijay

Friday, August 21, 2015

यूँ ही ...

यूँ ही ...
ज़िन्दगी भर कुछ साए साथ साथ ही चलते है
और उन्ही सायो की याद में ये ख़ाक ज़िन्दगी;
.......कभी कभी गुलज़ार भी होती है !!!
सोचता हूँ अक्सर यूँ ही रातो को उठकर ...
अगर अम्मा न होती ,
अगर पिताजी न होते .
अगर तुम न होती ..
अगर वो दोस्त न होता ...
...चंद तकलीफ देने वाले रिश्तेदार न होते ...
...चंद प्यार करने वाले दुनियादार न होते ..
तो फिर जीना ही क्या होता !
यूँ ही ज़िन्दगी के पागलपन में लिखे गए अलफ़ाज़ भी न होते !
copyright © विजय कुमार

Sunday, August 16, 2015

अम्मा

......मैंने पहले बोलना सीखा ...अम्मा... !

फिर लिखना सीखा.... क ख ग a b c 1 2 3 ...
फिर शब्द बुने !
फिर भाव भरे !

.... मैं अब कविता गुनता हूँ  , कहानी गड़ता हूँ ..
जिन्हें दुनिया पढ़ती है ..खो जाती है .. रोती है ... मुस्कराती है ...हंसती है ..चिल्लाती है ...
.....मुझे इनाम ,सम्मान , पुरस्कार से अनुग्रहित करती है ...!

.....और मैं किसी अँधेरे कोने में बैठकर,
....खुदा के सजदे में झुककर ,
धीमे से बोलता हूँ ...अम्मा !!!

विजय

Saturday, October 4, 2014

FB POST SEPT 5

दोस्तों , 
एक और खुशखबरी !

पिछले दिनों मुझे ओशो की भूमि गाडरवारा में ओम साहित्य सम्मान से नवाज़ा गया. ये सम्मान स्व. ओमप्रकाश सोनी की याद में दिया जाता है . इसे चेतना साहित्यिक मंच के द्वारा दिया गया. मैं इसके लिए चेतना मंच , श्री Vijay Besharmऔर श्रीसतीश तिवारी सरस तथा अन्य गणमान्य साहित्यिक गुरुजनों को धन्यवाद देता हूँ , जो वहां उपस्तिथ थे और जिन्होंने मेरी कृति “ एक थी माया “ – कहानी संग्रह को इस सम्मान से नवाज़ा. उन सभी का और आप सभी का धन्यवाद.

मेरे लिए ये दोहरी ख़ुशी का मौका है . एक तो साहित्यिक सम्मान और दूजा ओशो की भूमि पर ये सम्मान !

बहुत कम लोग जानते है कि मैं पिछले २५ सालो से ओशो से जुड़ा हुआ हूँ और मैने ओशो neo-sanyas से संन्यास लिया हुआ है , मेरा संन्यास का नाम स्वामी प्रेम विजय है . और गाडरवाडा ओशो की जन्मस्थली है . गाडरवाडा के पास एक गाँव है कुचवाडा ; जहाँ ओशो ने जन्म लिया और उनकी शुरू की शिक्षा गाडरवाडा में हुई. वही उन्होंने मृत्यु को समझा वहीँ से उनके भीतर का ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हुआ . कुछ लोग ओशो के प्रवचनों में हिंदी साहित्य को नहीं देख पाए है . पर मेरे लिए वो मेरे ९ गुरुओ में से एक तो है ही और एक अच्छे साहित्यकार भी है . तो ओशो के भूमि पर ही साहित्य का सम्मान पाना मेरे लिए बहुत बड़ी ख़ुशी है . ओशो और मेरे रिश्ते की दो कड़ियां छुट गयी थी , ये उनमे से एक है .और मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है .

और हां जो मेरे अध्यात्मिक रूप से मिलना चाहते है वो उनका स्वागत है , मैं फेसबुक पर एक online spiritual commune संचालित करता हूँ , आप उससे जुड़े . [https://www.facebook.com/groups/vijaysappatti/ ] इस बारे में फिर कभी बात करूँगा . अभी तो बधाईयाँ खड़काना है आप सभी को !

शुक्रिया आप सभी का भी , जो मुझे पढ़ते रहते है . मेरा उत्साह बढाते है .
अब इसके पहले कि मैं और भावुक हो जाऊं , आप लोग बधाईयाँ खडकाना शुरू करो ....
अरे चलो शुरू हो जाओ दोस्तों ....बधाईयाँ खडकाओं !

आपका अपना
विजय



FB POST - 4

दोस्तों , कभी कभी कुछ बाते ऐसी हो जाती है कि लगता है ,सबसे बड़ा पुरस्कार मिल गया .
पिछले दिनों मैंने BSF के लिए "आत्महत्या " नाटक लिखा था . उसे पढने के बाद मुझे कई फ़ोन आये और कई कलाकारों ने उसे प्ले /मंचन करने के लिए मुझसे अनुमति मांगी . जो मैंने सहर्ष दे दी.
फिर एक दिन एक फ़ोन आया . भोपाल के चिंगारी ट्रस्ट से ! उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए एक नाटक लिखू ,जो कि भोपाल गैस ट्रेजिडी पर हो . फिर उन्होंने कहा कि उस पर उनके ट्रस्ट के विकलांग बच्चे जो कि भोपाल गैस काण्ड के पीडीत है ,काम करेंगे . सुनकर मन भीग गया . मैंने तुरत हां कह दी . अब मैं उस पर काम कर रहा हूँ . वो नाटक बन जाए तो भोपाल का ये ट्रस्ट उस पर अपने ट्रस्ट के विकलांग बच्चो से प्ले करायेंगे . और उसकी फिल्म भी बनेंगी ,जिसे वो अपने डोनर्स /दानकर्ताओ से शेयर करेंगे और उनके ट्रस्ट को सहायता मिलेंगी.
अगर मेरे लेखन से इन बच्चो का भला हो जाए , इससे बड़ा अवार्ड और क्या होंगा .
भगवान इनका भला करे और मुझे लिखने का हौसला दे !
आपका अपना
विजय

FB POST -SEPT 3

चुटकुला नंबर :: 52



किसान का लड़का गूगल सर्च पर लिखता है :
हाउ टू इम्प्रेस ए गर्ल , इफ वीक इन इंग्लिश ???
गूगल सर्च का जवाब आता है :
अरे बावले सुधर जा , जाकर खेती कर , तेरे खेत बिक जायेंगे इनके चक्कर में !!