Wednesday, September 3, 2014

facebook post - 4 - 03.09.14

अनुत्तरित प्रश्न - २

छुआछूत / अश्पृश्यता /दलितों का अपमान और उनके खिलाफ अन्याय / racism  ये सब बाते दुनिया से कब खतम होंगी .

हम सब इतनी बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन इनका दुःख आज तक दूर नहीं हुआ है .

गांधी ने इन्हें हरिजन कहा था . आम्बेडकर ने इनके लिए एक आन्दोलन खड़ा किया लेकिन इनपर आज भी गाँवों में अत्याचार होते है . और ये सिर्फ भारत में हो ऐसा नहीं है सारी दुनिया में रंग और नस्ल के कारण लोग अलग अलग हो जाते है .

हम सब को सिर्फ ये सोचना है कि हम सब एक ही है , अलग अलग नहीं है .

सोचिये और अमल में लाईये
आपका
विजय


No comments:

Post a Comment